रोगी के कल्याण व हित में कार्य करेगी रोगी कल्याण समिति
रेफरल अस्पताल बड़हिया में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रतीक कुमार ने की.
बड़हिया. रेफरल अस्पताल बड़हिया में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रतीक कुमार ने की. जिसमें 10 सदस्यीय रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया. समिति में प्रभारी चिकित्सक को सचिव बनाया गया. वहीं विभिन्न विभाग के लोगों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश सिंह, डॉ संजय कुमार, सीडीपीओ रूबी कुमारी, पंसस बुलबुल कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक में बीडीओ ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के गठन से रोगी के कल्याण एवं हित के कार्यों की निगरानी की जा सकेगी. साथ ही सरकार द्वारा दिये गये बजट के अनुमोदन भी रोगी कल्याण समिति द्वारा किया जा सकेगा. अस्पताल प्रभारी डॉ उमेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. जिससे रोगी के कल्याण कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कराया जा सकेगा. बैठक में बीईओ प्रतिनिधि दिलीप कुमार, मो इसाद आलम, बीएचएम अनु कुमार, विजय कुमार शर्मा, रिंकी कुमारी, मनीष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है