पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 से चलेगी, बड़हिया में मिला ठहराव

श्रावणी मेला प्रारंभ होते ही प्रशासन की हर एक महकमा अपनी तैयारी में जुट जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:10 PM

बड़हिया. श्रावणी मेला प्रारंभ होते ही प्रशासन की हर एक महकमा अपनी तैयारी में जुट जाता है. ऐसे में रेलवे विभाग भी श्रावणी मेले में विशेष तैयारी करती है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, उसका विशेष ख्याल रखते हुए ट्रेनों के समय ट्रेनों के ठहराव व स्पेशल ट्रेन के चलाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. श्रद्धालुओं को हर एक स्टेशन से सुल्तानगंज पहुंचना आसान हो, इसको लेकर दानापुर डिविजन अपनी प्रयास में लगा हुआ है. इसी कड़ी में 21 जुलाई से 20 अगस्त तक 03265/66 पटना- मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर दिया गया. जबकि जिले के मनकठा स्टेशन पर 05551/2 रक्सौल देवघर स्पेशल का ठहराव सप्ताह में तीन दिन दिया गया. श्रावण मेला के भीड़ को देखते हुए बड़हिया के ग्रामीणों ने रेल प्रशासन ने 05551/2 रक्सौल देवघर स्पेशल का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर देने की मांग किया. ग्रामीणों ने कहा कि बड़हिया स्टेशन पर श्रावण महीने में काफी भीड़ रहती है. रेल प्रशासन ने बड़हिया स्टेशन पर एक ही स्पेशल ट्रेन का ठहराव देने की घोषणा की है. जबकि यहां दो से चार जोड़ा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मिलना चाहिये. एक ट्रेन से श्रावण महीने में देवघर व अशोक धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version