पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन का किऊल तक हुआ विस्तार

03378 डाउन पटना-मोकामा पैसेंजर का विस्तार मंगलवार से 03346 मोकामा-किऊल पैसेंजर स्पेशल के रूप में किऊल तक कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:47 PM
an image

लखीसराय. बिहार दैनिक यात्री संघ के अथक प्रयास एवं चिर प्रतीक्षित मांग पर 03378 डाउन पटना-मोकामा पैसेंजर का विस्तार मंगलवार से 03346 मोकामा-किऊल पैसेंजर स्पेशल के रूप में किऊल तक कर दिया गया. बिहार दैनिक यात्री संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं मनकठ्ठा शाखाध्यक्ष ने अवध बिहारी पांडेय ने 03346 के गार्ड के साथ संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के विस्तार से बाढ़ प्रभावित एवं टाल क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है, क्योंकि छोटे स्टेशनों/हाल्टों के यात्रियों के लिए अप एवं डाउन में लगातार 8 से 10 घंटे कोई भी यात्री ट्रेन आवागमन के लिए नहीं थी. निकट भविष्य में इस ट्रेन का विस्तार झाझा तक भी किया जायेगा. 03346 डाउन मोकामा-किऊल पैसेंजर स्पेशल मोकामा से सुबह 9:40 पर खुलेगी एवं सभी स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए किऊल 11:40 पर पहुंच जायेगी. पुनः किऊल से 13:30 बजे 03345 अप बन कर 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी एवं मोकामा से अपने नियमित समय 15:30 बजे 03377 अप बन कर पटना के लिए प्रस्थान कर जायेगी. मनकठ्ठा स्टेशन में फुटओवर ब्रिज की जगह रेल अंडरपास के निर्माण के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है. पांच करोड़ की लागत से मनकठ्ठा स्टेशन में वाटरप्रूफ रेल अंडरपास का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version