सूर्यगढ़ा. स्थानीय पब्लिक हाइस्कूल के खेल मैदान में रविवार को बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान लखीसराय जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित जूनियर बालक वर्ग का राज्य स्तरीय एकदिवसीय आमंत्रण हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. इस टूर्नामेंट में पटना, नवादा, बेगूसराय व शेखपुरा जिला की टीम शामिल हुए. फाइनल मुकाबला पटना व नवादा टीम के बीच खेला गया. इसमें पटना की टीम ने नवादा को 22-20 अंकों से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. उसके पहले बेगूसराय को पटना ने 19-22 अंकों से, शेखपुरा को नवादा ने 19-24 अंकों से पराजित किया. शेखपुरा को 11-16 अंकों से पराजित कर बेगूसराय की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसके पहले सूर्यगढ़ा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, बालिका विद्यापीठ की प्राचार्य कविता सिंह, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल आदि ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, वार्ड पार्षद गौतम कुमार सहित कई लोग मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है