पैक्स सदस्यता शिकायत आवेदन पर रविवार को भी होगी सुनवाई

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में शनिवार को पैक्स चुनाव से संबंधित बैठक डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:24 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में शनिवार को पैक्स चुनाव से संबंधित बैठक डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संपन्न बैठक में सदस्यता का कट ऑफ डेट 30 सितंबर नजदीक रहने को लेकर इससे संबंधित शिकायत के निष्पादन पर डीएम ने जोर देते हुए रविवार को भी कार्यालय खोलकर सुनवायी करने को निर्देशित किया है. को-ऑपरेटिव बैंक को भी सदस्यता शुल्क जमा लेने की व्यवस्था रखने को कहा गया है, क्योंकि सदस्यता क्लियर करने को लेकर एक रुपये प्रवेश शुल्क एवं 10 रुपये हिस्सेदारी कुल 11 रुपये जमा कर विपत्र जमा करना पड़ता है, जो ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. जबकि चार अक्तूबर को राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पास मतदाता सूची प्रारूप भेजने को लेकर एक अक्तूबर मंगलवार को संबंधित प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक निर्धारित की गयी है. इसमें मतपेटियों की व्यवस्था में सुधार व मतदान केंद्र, मतगणना केंद्र वज्रगृह के निर्धारण,सत्यापन पर भी चर्चा होगी. फिलहाल अभी मतदाता सूची का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. इसके उपरांत चार अक्तूबर को पैक्स प्रबंधन द्वारा इसका अनुमोदन कर जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. डीसीओ द्वारा आठ अक्तूबर को निर्वाचन पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के बीडीओ को उपलब्ध करायेंगे. नौ अक्तूबर को मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ 22 अक्तूबर तक दावा आपत्ति लिया जायेगा. जिसमें पुराने सदस्यों, नये बने सदस्य जो प्राप्ति रसीद प्राप्त कर चुके हैं उनसे संबंधित दावा आपत्ति पर विचार किया जायेगा. इसके उपरांत 25 अक्तूबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा.

शिकायत निष्पादन शिविर में उमड़ी भीड़

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में ही स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में इन दिनों पैक्स सदस्य बनने को लेकर ऑनलाइन दिये आवेदन के बाद पक्षपात की शिकायत पर सुनवाई की जा रही है. 30 सितंबर को कट ऑफ डेट निर्धारित रहने के कारण शिकायतकर्ताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. जिसका असर शनिवार को साफ दिख रहा था. भीड़ नियंत्रण को लेकर महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती कर रखा गया है. शिकायतकर्ता घंटों कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. शुक्रवार को जहां सदर प्रखंड क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के नंदनामा, हलसी प्रखंड क्षेत्र के भनपूरा और बल्लोपुर के शिकायतकर्ताओं को बुलाया गया था. वहीं शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के श्रीकिशुन आदि जिले के दूर दराज पैक्स क्षेत्र के महिला-पुरुष किसान पहुंचे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version