अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये पीडीएस विक्रेता

प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा के परिसर में शनिवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता डीलर एसोशिएशन सूर्यगढ़ा के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:26 PM
an image

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा के परिसर में शनिवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता डीलर एसोशिएशन सूर्यगढ़ा के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. एसोशिएशन के सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रामपदारथ सहनी ने बताया कि डीलर के साथ सरकार भेदभाव कर रही है. हमारी मांग है कि डीलर को राशन के वितरण में या तो प्रति क्विंटल 300 रुपये की राशि निर्धारित की जाये या फिर 30 हजार रुपये पर माह मानदेय का निर्धारण किया जाय. मांग माने जाने तक ये अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल में मो लाली, राजकुमार वर्मा, योगेंद्र प्रसाद, इमामुल हक, माणिक साव, पप्पू कुमार, नीरज सिंह और दिलीप कुमार समेत कई अन्य डीलर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version