रामनवमी, चैत्र नवरात्रि एवं ईद उल फितर को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजित
बीडीओ श्री आनंद ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर त्यौहार मनायें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचें
-रामनवमी और ईद पर शराब और डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा प्रतिनिधि, हलसी. थाना परिसर में शुक्रवार को त्योहारों को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया. वहीं बैठक का अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद ने की एवं बैठक की देखरेख थानाध्यक्ष रंजन कुमार के द्वारा किया गया. बैठक में आगामी ईद, चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व को लेकर अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण रखने की अपील की. पुलिस प्रशासन ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों या भ्रामक जानकारी पर ध्यान नहीं दें और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आये तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. बीडीओ श्री आनंद ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर त्यौहार मनायें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचें. उन्होंने कहा कि जुलूस एवं कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासनिक दिशा निर्देशों के तहत जानकारी दी. साथ ही कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग में तय मानकों का पालन किया जाय. बैठक में शोभा यात्रा के रूट चार्ट, समय सारणी व ईद के नमाज के समय की जानकारी ली. कहा कि बिना लाइसेंस रामनवमी पर शोभायात्रा और जुलूस नहीं निकाला जायेगा. बाइक रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. जुलूस या शोभा यात्रा के पूर्व लाइसेंस लेना अनिवार्य है. जुलूस और शोभा यात्रा में शस्त्रों का प्रदर्शन वर्जित है. अंचलधिकारी ने कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा और ईद के नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि हलसी थाना क्षेत्र में हमेशा भाईचारे की मिशाल रहा है जिसे बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है. प्रशासन ने आमजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की किसी भी समस्या यह विवाद की स्थिति में सीधे पुलिस से संपर्क करें. वहीं दोनों समुदाय किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया द्वारा फैलायी जाने वाली अफवाहों पर ध्यान ना दें. बैठक में बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ अंजली, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, शिवेंद्र कुमार डब्लू, संतोष सिंह, लालबहादुर केवट, सुरेश वर्मा, श्रवण कुमार, रंजय कुमार मनोहर एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
