26 केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक इंटर की परीक्षा हुई संचालित
जिले के सभी 26 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांति एवं कदाचार मुक्त रूप से संचालित की गयी.
पहली पाली में 139 व दूसरी में 15 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
डीएम, एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
लखीसराय. जिले के सभी 26 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांति एवं कदाचार मुक्त रूप से संचालित की गयी. प्रथम पाली में विज्ञान एवं दूसरे पाली में वाणिज्य की परीक्षा ली गयी. किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक भी छात्र-छात्र निष्कासित नहीं हुआ. इंटरमीडिएट के दोनों पालियों में छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति भी कम रही. विज्ञान की परीक्षा में प्रथम पाली में परीक्षा विज्ञान में कुल 11205 में 11066 परीक्षार्थी शामिल हो पाये. प्रथम पाली में 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली के वाणिज्य की परीक्षा में कल 434 परीक्षार्थियों में 419 परीक्षार्थी शामिल हो सके. शेष 15 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके. परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में नौ बजे सुबह से परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. वहीं अपराह्न 12:45 में परीक्षा समाप्त हुई. द्वितीय पाली में अपराह्न एक बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. वहीं 4:30 बजे द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त हुई. परीक्षा में एक भी छात्र-छात्रा को निष्कासित नहीं किया गया. सभी केंद्रों पर प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक लिया गया. शहर के सभी परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के अलावे संबंधित थाना के पुलिस अधिकारी को भी तैनात किया गया था. वहीं डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीओ चंदन कुमार समेत अन्य अधिकारी शहर के अलावा रामगढ़ चौक हलसी बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है