13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव: चानन के 29 मतदान केंद्रों पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान

नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के 29 मतदान केंद्रों पर पहले चरण का पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ.

चानन. नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के 29 मतदान केंद्रों पर पहले चरण का पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान खुशनुमा माहौल में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. नक्सल क्षेत्र प्रभावित होने के कारण डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार के द्वारा पल-पल की जानकारियों पर नजर बनाये हुए थे. सभी मतदान केंद्रों पर बैलेट पेपर से मतदान कराया गया. मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक संपन्न हुआ. कहीं-कहीं भीड़ अधिक होने के कारण संध्या पांच बजे तक भी मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही थी. सुबह में मतदाताओं की संख्या काफी कम देखी गयी. जबकि दस बजे के बाद सैकड़ों की संख्या में लंबी-लंबी कतारें लगी हुईं दिखी. नये मतदाताओं के अलावा वृद्ध मतदाता को कहीं सुरक्षाकर्मी तो कहीं परिजनों के द्वारा बूथ पर ले जाया जा रहा था. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कुंदर से लेकर महेशलेटा पंचायत के गोड्डी तक सुरक्षा का कड़ी व्यवस्था की गयी थी. इसके साथ ही सभी बूथों पर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी या गड़बड़ी न हो. उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने बताया कि गिनती बुधवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसको लेकर 10 टेबल बनाया गया और तीन चक्र की गिनती होगी.

पीरीबाजार व कजरा के पांच पंचायतों में 60 प्रतिशत हुआ मतदान

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सात बजे से पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शुरू हुई. मतदान समाप्ति पर लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वृद्ध, महिला, दिव्यांगों ने में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. थाना क्षेत्र के घोसैठ पंचायत के प्लस टू विद्यालय घोसैठ में तीन मतदान केंद्र, महेशपुर पंचायत के मध्य विद्यालय महेशपुर में दो मतदान केंद्र तथा मध्य विद्यालय लोसघानी में दो मतदान केंद्र बनाया गया था. घोसैठ पंचायत में संध्या 4.30 बजे तक 1571 मतदाता में 922 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं लोसघानी पंचायत में 1398 मतदाताओं में से 901 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि महेशपुर पंचायत में कुल 1350 मतदाताओं में से 787 मतदाताओं ने अपना मतदान किया. इस दौरान प्रत्याशी शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रहे थे.

कजरा प्रतिनिधि के अनुसार,

सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये थे. मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे. कजरा थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन पंचायत में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने वोटिंग की. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात थे.

रेंडमाइजेशन से हुई निर्वाचन कर्मियों की नियुक्ति

लखीसराय. जिले के चार प्रखंडों में 29 नवंबर को निर्धारित पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. मंगलवार को जिला समाहरणालय परिसर में स्थित एनआइसी के कक्ष मे मतदान कर्मियों के नियुक्ति एवं बूथ चयन को लेकर रेंडमाइजेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया. 149 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मी लगाये जायेंगे. जबकि 53 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रति नियुक्ति की जायेगी. द्वितीय चरण में चार प्रखंड के 35 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर 134 मतदान केंद्र निर्धारित किये गये हैं. चारों प्रखंड को अलग-अलग सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर पदाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें