जर्जर सड़क पर सफर करने में राहगीर हो रहे परेशान

जर्जर सड़क पर सफर करने में राहगीर परेशान हो रहे हैं. ताजा मामला माणिकपुर से कोनीपार लोहा पुल होते हुए डिघड़ी तक जाने वाली सड़क का है.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 10:23 PM

मेदनीचौकी. जर्जर सड़क पर सफर करने में राहगीर परेशान हो रहे हैं. ताजा मामला माणिकपुर से कोनीपार लोहा पुल होते हुए डिघड़ी तक जाने वाली सड़क का है. राहगीरों के अनुसार लगभग एक किलोमीटर लंबी ये सड़क माणिकपुर से डिघड़ी तक पूर्ण रूप से जर्जर हो गयी है. सड़क पर दी गयी पिच जर्जर के कारण गायब हो गयी है. सड़क का राव मेटेरियल उखड़ गया है. बड़ी-बड़ी नुकीली गिट्टी सड़क पर निकली हुई है. जो आवागमन कर रहे पैदल राहगीर व छोटे-बड़े वाहनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. गरखे नदी के किनारे से बने ये सड़क पर बरसात का पानी नदी में बहने के कारण सड़क का किनारा जहां-तहां झड़ गया है. जिससे वाहनों को आवागमन में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. जबकि माणिकपुर से डिघड़ी होते हुए सड़क सूर्यगढ़ा बाजार को जोड़ती है. नदी कान्ही के लगभग 50 हजार की आबादी इस सड़क से सफर करती है. बताया गया जब से सड़क की पीचिंग हुई थी, उसके बाद जर्जर होना शुरू हुआ तो अब तक उसके मरम्मत की पहल नहीं हो पायी. उक्त सड़क से चलने वाले राहगीरों ने संबंधित विभाग से जल्द मरम्मत की मांग की है. जिससे राहगीरों को जोखिम भरे सफर से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version