23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल्की-अभयपुर जर्जर सड़क से परेशान हो रहे राहगीर

एनएच 80 सड़क को जोड़ने वाली मिल्की-अभयपुर सड़क काफी जर्जर हो गया

मेदनीचौकी. एनएच 80 सड़क को जोड़ने वाली मिल्की-अभयपुर सड़क काफी जर्जर हो गया है. जिसपर आवागमन कर रहे राहगीर परेशान हो रहे हैं. ताजपुर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य संजय यादव, समाजसेवी अमरदीप कुमार, मुकेश कुमार, ताजपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि गिरीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कृष्णनंदन उर्फ छेदी, प्रभात सिंह, अनिमेश कुमार, जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज आदि ने बताया कि लगभग आठ किमी लंबी सड़क काफी दिनों से जर्जर है. प्रत्येक साल बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ने से सड़क में दरार पर रहा है. भारी वाहनों के आवागमन से सड़क का दरार का दायरा बढ़ता जा रहा है. बाढ़ के पानी से सड़क किनारे की मिट्टी भी खंगलती जा रही है. दरार और सड़क पर बने जर्जर खड्ड से सवारी वाहनों के दुर्घटना होने की हमेशा संभावना बनी रहती है. अभयपुर व एनएच 80 के तरफ के लगभग आधा दर्जन गांव के 50 हजार से अधिक आबादी का अभयपुर रेलवे स्टेशन तथा मुंगेर की ओर आवागमन रोज होता है. कम दूरी और कम समय लगने के कारण जर्जर सड़क से सफर करते हुए राहगीर परेशान हो रहे हैं. लोग उपेक्षित जर्जर सड़क के मरम्मत की वाट जोह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें