Loading election data...

सर्वजन-दवा सेवन अभियान के लिए लोगों को किया जा रहा जागरुक

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विगत 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:11 PM

लखीसराय. जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विगत 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान के व्यापक सफलता के लिए जागरूकता रथ को सिविल-सर्जन कार्यालय के प्रागंण से सिविल-सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ पूरे जिले में दो दिन के लिए चलाया जायेगा. यह जागरूकता रथ लेप्रा सोसाइटी की तरफ से चलाया जा रहा है.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि जिले में सर्वजन-दवा सेवन अभियान को अधिक सफल बनाने के लिए इस जागरूकता रथ को चलाया गया है. इस रथ पर टीवी स्क्रीन द्वारा ऑडियो-विडियो के माध्यम से छोटे-छोटे फिल्म को दिखाया जायेगा, जो फाइलेरिया से बचाव एवं दवा खाने की महत्ता को बतायेगा. साथ ही फाइलेरिया बीमारी के गंभीर परिणाम को पोस्टर के माध्यम से समझाया गया है, जो इस रथ पर लगा है. डॉ सिन्हा ने बताया कि इस जागरूकता रथ द्वारा समुदाय के उन लोगों को समझाने में बहुत मदद मिलेगी, जो ये कहकर दवा नहीं खाते हैं कि हमें किसी तरह की जब कोई बीमारी है ही नहीं, तो फिर हम ये दवा क्यों खायें.

जागरूकता रथ के साथ जिले में चल रहा प्रचार वाहन

वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि इस प्रचार रथ के अलावा जिले में और भी सात प्रचार-प्रसार वाहन को चलाया जा रहा है. इस प्रचार वाहन को डीएम रजनीकांत के द्वारा पिछले 10 अगस्त को ही हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. ये प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों में पूरे पांच दिनों के लिए चलाया जा रहा है. इस अवसर पर डीएस डॉ राकेश कुमार, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी भगवान दास, वेक्टर जनित रोग सलाहकार नरेंद्र कुमार, एफएलए संदीप आंनद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version