परदेस जाने के लिए लोगों को नहीं मिल रहा आरक्षित टिकट
परदेस आदि स्टेशन तक की आरक्षित टिकट लोगों को मुश्किल से मिल पाता है. छठ पूजा के बाद परदेसियों की वापसी जारी है.
लखीसराय. परदेस आदि स्टेशन तक की आरक्षित टिकट लोगों को मुश्किल से मिल पाता है. छठ पूजा के बाद परदेसियों की वापसी जारी है. जिसके कारण दिल्ली, हरियाणा, सूरत, मुंबई आदि जगह पर जाने के लिए लोगों को आरक्षित टिकट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. किऊल बुकिंग कार्यालय के काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए एक दिन पूर्व ही लाइन में लोगों को खड़ा होना पड़ता है. पूरी रात लोग लाइन में खड़े रहते हैं, जिसके बाद भी लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है. आरक्षित टिकट की दलाली नहीं हो, इसके लिए किऊल आरपीएफ द्वारा सख्ती की जा रही है. दूसरे दिन तत्काल में टिकट लेने वाले लोगों की कतार बढ़कर शाम 3:00 बजे फोटो ली जाती है, जिसके बाद रात के 1:00 बजे भी फोटो लेकर सुबह 7:00 बजे फिर फोटो ली जाती है. सुबह 10 बजे दिन से ऐसी आरक्षण का टिकट मिलना शुरू हो जाता है. वहीं 11 बजे दिन से स्लीपर का टिकट मिलता है, लोगों को टिकट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. शाम से लेकर रात तक एवं सुबह 10 बजे 11 बजे तक खड़े रहने के बाद भी तीन लोगों के अलावा अन्य लोगों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरक्षित टिकट के लिए लखीसराय एवं किऊल रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट के लिए मारामारी हो रहा है. वहीं इंटरनेट की दुकान पर भी लोग जब आरक्षित टिकट लेने के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें टिकट नहीं मिल पाता है. इसका मुख्य कारण यह है कि आइआरसीटीसी के द्वारा नेटवर्क क्लोज कर दिया जाता है, जिसके कारण नेट आदि से भी टिकट निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. तत्काल टिकट के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अकालतख्त आदि ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है, लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मोटी रकम देने के लिए भी तैयार रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है