लखीसराय. भीषण गर्मी लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. लोगों के पसीने छूट रहे हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए बिजली के गायब रहने से एसी कूलर पंखा आदि भी फेल होते जा रहा है. लोग ठंडी हवा के लिए अलग-अलग जुगाड़ में लगे रहते हैं. खासकर शहरी क्षेत्र में संकीर्णता होने के कारण लोगों को गर्मियों से अधिक परेशानी हो रही है. लोग अपने घर में ठंडी हवा के लिए एक से एक उपाय ढूंढ रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को कड़ी धूप नहीं होने के कारण लोगों को गर्माहट हवा का सामना कम करना पड़ा, लेकिन उमस भरी गर्मियों से लोगों के पसीने छूट रहे थे. ठंड के मौसम के मुकाबले गर्मियों में बिजली की कटौती भी की जा रही है. जिसके कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. एक तरफ पानी की समस्या के कारण कभी-कभी शहर के लोगों में त्राहिमाम मच जाता है. लोगों को दूर दराज से चापाकल से पानी लाना पड़ता है. वहीं इस बार बारिश नहीं होने के कारण पानी का लेयर काफी दूर हो चुका है. धरती पूरी तरह सूख चुकी है. जिसके कारण चापाकल भी सूख चुका है. सूखे हुए चापाकल को नया चापाकल बनाये जाने की योजना चुनाव की बाद व्यवस्था करने की बात कही जा रही है. गर्मियों से निजात पाने के लिए लोग झमाझम बारिश होने की इंतजार कर रहे हैं. कई महीनों से बारिश नहीं होने के कारण धरती से भी गर्म हवा की झोंके लोगों को परेशान कर रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग ठंडी हवा के लिए कभी घने वृक्ष तो कभी पंखों एवं कूलर की हवा के नीचे आते जाते नजर आते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है