महसौरा गांव के मुख्य गली में जलजमाव से लोग हैं परेशान
पानी निकासी के रास्ते का अतिक्रमण कर लिये जाने से गली में अब जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरिया के महसौरा गांव के मुख्य गली से फुलिया गांव के लोगों का भी आवागमन होता है, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा पानी निकासी के रास्ते का अतिक्रमण कर लिये जाने से गली में अब जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बताया जा रहा है कि पहले सीधा पानी निकाल कर सिसमा बहियार तक पटवन के लिए आता था, जिसका अतिक्रमण करने के उद्देश्य से धीरे-धीरे मिट्टी से भर दिया. जिसके कारण अब गांव के गली में पिछले 15 दिनों से दो फीट तक पानी जमा हुआ है. महसौरा के ग्रामीण सह भाजपा जिला किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, अमित कुमार, परशुराम सिंह, राजाराम सिंह, कृष्णा दुबे, हरेराम सिंह, इंद्रदेव पासवान, अधिक यादव, श्रीलाल यादव आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि गली में पिछले 15 दिनों से दो फीट पानी जमा हो जाने के कारण उन लोगों के घर का पानी भी या बाहर नहीं निकल पा रहा है. जिसके कारण महामारी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना प्रबल हो रही है. लोगों का जहां आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं इसी रास्ते फुलिया गांव के लोगों का भी आना-जाना होता है. कई बाइक सवार यहां दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पानी के निकास का रास्ता नहीं साफ होने के कारण पानी का जमाव भयावह रूप धारण कर रहा है. इसकी मौखिक जानकारी सीओ निशांत कुमार को दी गयी थी. जिस पर वह जाकर वर्तमान स्थिति से अवगत हुए फिर उन्हें लिखित आवेदन डीएम, एसडीओ, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को देकर गुहार लगायी गयी है. इस संबंध में रामगढ़ चौक सीओ निशांत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जल्द से जल्द गांव की मुख्य गली से पानी निकासी के रास्ते को साफ कराया जायेगा, ताकि लोगों के आवागमन की परेशानी के साथ-साथ जलजमाव की समस्या से भी निजात मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है