12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को किऊल नदी पर पुल निर्माण का है इंतजार

किऊल-लखीसराय के बीच रेलवे पुल के समानांतर नदी पर पुल निर्माण के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है.

लखीसराय. किऊल-लखीसराय के बीच रेलवे पुल के समानांतर नदी पर पुल निर्माण के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. पुल का निर्माण कब से शुरू हो सकता है, यह अभी कोई नहीं बता सकता है. यही कारण है कि लोगों द्वारा सांसद के लखीसराय पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. किऊल नदी पर पुल बनने को लेकर संसद के प्रयास से ही लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व समाचार पत्र में टेंडर का प्रकाशन भी किया गया था. जिसमें टेंडर होने की तिथि से लेकर अन्य जानकारी दी गयी थी, लेकिन उक्त तिथि पर टेंडर नहीं होने के कारण लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. वर्तमान में पुल नहीं होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल होकर आवागमन करना पड़ता है. रेलवे पुल का रास्ता संकीर्ण होने के कारण लोगों के जान का खतरा बना रहता है. लोग पुल निर्माण को लेकर काफी उत्सुक है. वहीं प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम के बाद रेलवे पुल के समारांतर अस्थायी रास्ता का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा किऊल नदी में किया जाता है, लेकिन नदी में पानी आने के कारण वह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है. जिससे कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है.

किऊल नदी में पुल निर्माण होने से लोगों को होगी सुविधा

किऊल नदी में पुल के निर्माण हो जाने से सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ही फायदा नहीं है. बल्कि शहरी क्षेत्र के लोगों को भी स्टेशन एवं गांव जाने के लिए सुगम रास्ता साबित होगा. नदी पर आरसीसी पुल निर्माण को लेकर अभी तक निविदा नहीं निकला गया है. इस वर्ष के अंतिम माह तक निविदा निकल जायेगा एवं अगले साल से पूर्व निर्माण में हाथ लगाया जा सकता है. हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री के आने पर पुल निर्माण को लेकर लोगों को जानकारी मिल सकती है. इस संबंध में पुल निर्माण विभाग बिहार शरीफ के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व के टेंडर की तिथि को रद्द कर दिया गया है. पुनः टेंडर की तिथि निकाली जायेगी. टेंडर की तिथि निकलने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें