Loading election data...

देवघर से मुंडन कराकर लौट रहे लोगों के साथ ट्रेन में की गयी मारपीट

दानापुर रेल डिवीजन के किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर रेलवे स्टेशन के पास देवघर से मुंडन कराकर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:01 PM

लखीसराय. दानापुर रेल डिवीजन के किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर रेलवे स्टेशन के पास देवघर से मुंडन कराकर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया. मारपीट की इस घटना में चार लोग जख्मी हो गया, इसमें इसमें दो लोगों के सिर पर लोहे से प्रहार कर सिर फोड़ दिया, जबकि दो अन्य को मामूली चोट आयी है. कबैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति वार्ड नंबर 31 पीर बाबा स्थान निवासी 60 वर्षीय मारपीट में जख्मी धर्मेंद्र साव ने बताया कि ईएमयू ट्रेन से अपने रिश्तेदारों के साथ देवघर से अपने तीन पोता व दो पोती का मुंडन कराकर लखीसराय आ रहे थे कि मननपुर स्टेशन से पहले तीन चार युवक ट्रेन में सवाय हो गया, और महिलाओं का हाथ पकड़कर उठाने लगा, जिसका विरोध करने पर युवकों द्वारा मारपीट शुरू कर दिया गया. ट्रेन जब मननपुर स्टेशन पहुंची तो 10 और युवकों के साथ होकर हम सभी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में धर्मेंद्र साव के अलावा इनके पुत्र जितेंद्र साव, रिश्तेदार सह बरारे निवासी शत्रुध्न साव सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये. जख्मी द्वारा मारपीट की घटना का वीडियो लिया गया है, जिसे जीआरपी को उपलब्ध कराया जा रहा है. जख्मी ने बताया कि चार महिलाओं से उनके कान की बाली, मंगलसूत्र एवं गले की चेन छीन लिया है. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल एक व्यक्ति सनोज कुमार का पहचान किया गया है. इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अहमद ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर सभी को इंजरी काटकर इलाज के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जख्मी द्वारा आवेदन दिया गया है, आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version