लखीसराय. शहर के पचना रोड संसार पोखर के समीप मंगलवार की सुबह लोगों के द्वारा आड़ा-तिरछा वाहन लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया. जाम स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि वार्ड नंबर 17 एवं वार्ड नंबर 19 में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के कारण उन्हें बिजली नहीं मिल रही है. जिसके कारण पेयजल पर भी आफत बनी हुई है. बिजली विभाग के अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित रूप से सूचना दिये जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. मजबूरन स्थानीय लोगों को सड़क जाम करना पड़ा. जाम स्थल पर कवैया पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने का काम किया. इस दौरान लगभग एक घंटे से अधिक समय तक पचना रोड में जाम की स्थिति बनी रही. कवैया थाना की पुलिस के द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से जाम स्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत कराया एवं ट्रांसफॉर्मर आज ही ठीक करने के आश्वासन मिलने पर जाम हटाया गया. जाम स्थल पर मौजूद लोगों के साथ राहगीर भी उलझ पड़े. जिससे कि राहगीरों का जाम कर रहे लोगों के साथ हल्का झड़प भी हो गया. पुलिस के पहुंचने पर लोगों के द्वारा जाम हटाया गया. तब सड़क पर परिचालन को शुरू कराया गया. जाम के कारण पतनेर, मोरमा आदि जगहों पर जाने के लिए लोगों को एक घंटा से भी अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा. जाम हटाने पर ही लोग अपने गंतव्य तक पहुंच पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है