चानन. प्रखंड के दर्जनों नेताओं ने कोरोना काल से ही ट्रेन के ठहराव को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था. इसके अलावा दर्जनों नेताओं के साथ-साथ आम लोगों के द्वारा विधायक से लेकर सांसद, रेल मंत्री सहित अन्य वीआइपी तक को लिखित आवेदन देकर ट्रेन ठहराव की मांग की गयी थी. जिसके बाद क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रयास से बड़हिया, बंशीपुर, मननपुर, भलुई में कुछ ट्रेनों ठहराव दिया. हालांकि अभी तक तारीख निर्धारित नहीं की गयी, लेकिन बहुत जल्द रुकने वाली है. जिसे लेकर लोगों ने सांसद को बधाई दिया गया. बधाई देने वालों में मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण राय, किशोर कुमार, उपेंद्र प्रसाद वर्मा, रौशन कुमार, विक्की यादव, राजेश्वरी मंडल, अजीत कुमार सिन्हा, गणेश रजक, शंकर यादव, नागेश्वर पासवान, धनंजय पटेल, पंसस निरंजन पासवान, बाल्मिकी शर्मा, उमेश महतो, अशोक महतो, सूलेन सिंह सहित अन्य लोग ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है