भूकंप के झटके से सहमे लोग
भूकंप के झटके से सहमे लोग
लखीसराय. जिले में मंगलवार की सुबह अचानक लोगों को भूकंप के झटके लगने लगे. जिससे घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े. हालांकि जल्द ही स्थिति सामान्य होने पर लोग फेसबुक व व्हाट्सएप पर भूकंप महसूस किये जाने की जानकारी शेयर करने लगे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को आये भूकंप का केंद्र नेपाल में था. जिस वजह से बिहार के इसका झटका ज्यादा महसूस हुआ. हालांकि मंगलवार को ठंड अत्यधिक होने की वजह से सुबह में अधिकांश लोग अपने बिस्तर में ही पड़े थे, जिस वजह से कई लोगों को न्यूज के माध्यम से ही भूकंप का पता चल सका. वहीं जिन लोगों की सुबह उठकर घूमने की आदत है उन्होंने इसे ज्यादा अच्छी तरह से महसूस किया. इस संबंध में शहर के प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल के निदेशक रंजन कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे के आसपास अचानक कंपन महसूस होने पर वे परिवार सहित घर के बाहर निकल गये. उन्होंने बताया कि रह रहकर तीन बार भूकंप का झटका उन्होंने महसूस किया. हालांकि जिले के किसी भी भाग से भूकंप से नुकसान को कोई जानकारी नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है