Loading election data...

लोगों को सड़क जाम से मिली मुक्ति

ट्रैफिक पुलिस जब पारदर्शी तरीके से काम करने लगी तो लखीसराय के लोगों को वर्षों से सड़क जाम की समस्या से निजात मिलने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:53 PM

लखीसराय. ट्रैफिक पुलिस जब पारदर्शी तरीके से काम करने लगी तो लखीसराय के लोगों को वर्षों से सड़क जाम की समस्या से निजात मिलने लगी है. नये डीएम मिथिलेश मिश्र के कड़े तेवर ने यहां की ट्रैफिक पुलिस व फुटपाथी दुकानदारों को आईना दिखाने का काम किया है. उन्होंने नप मुख्य पार्षद से इस कार्य में सहयोग की अपील की. डीएम के इस प्रयास को यहां के बुद्धिजीवियों ने सराहना की. गढ़ी विशनपुर निवासी सतीश यादव ने कहा कि लखीसराय में बरसों से सड़क जाम की समस्या से नये डीएम ने निजात दिलाने का सराहनीय प्रयास किया, जबकि नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने जिला प्रशासन के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका संगठन सड़क जाम के सवाल पर लगातार संघर्ष करता रहा.

डीटीओ ने चलाया सर्वक्षमा योजना

डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया व चालकों को परिवहन नियमों से अवगत भी कराया. सर्वक्षमा योजना के तहत चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी.

जाम से निजात के लिए हुई थी मैराथन बैठक

डीएम ने योगदान करने के बाद सबसे पहले शहर के व्यापारियों, बुद्धिजीवियों व विभिन्न वाहन चालक संगठनों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की थी. बैठक में उक्त संगठनों के प्रमुखों की समस्याएं भी सुनी गयी, इसके बाद उन्होंने बाजारों का भ्रमण कर सड़क जाम से जूझते देखा.

त्योहारों को लेकर डीएम ने उठाये कड़े कदम

लखीसराय की भौगोलिक बनाबट को देखते हुए डीएम ने त्योहारी सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता दी. डीएम ने कहा कि बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक व भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version