हीट वेव से लोगों को मिली थोड़ी राहत
हीट वेव से लोगों को मिली थोड़ी राहत
लखीसराय. हीट वेव से लोगों को शनिवार को थोड़ी सी राहत मिली है. शनिवार को लखीसराय का अधिकतम तापमान घटकर 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी है. बता दें कि जिले में विगत दिनों 43 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तापमान दर्ज किया गया था. वहीं शनिवार की सुबह से ही रूक-रूककर आसमान में बादल छाया रहा. दोपहर तक सूर्य को बदल ढाक कर रखा. दोपहर के बाद सूर्य भगवान अपना रौद्र रूप में आना शुरू ही हुआ को कुछ देर बाद मंडराती बादल सूर्यदेव के आगे पीछे करने लगे. सूर्य के तापमान गिरने से लोगों ने राहत की सांस ली. लोग अपने घरों से निकलकर कामकाज किया. पिछले एक पखवाड़ा से अधिक तापमान होने के कारण लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. अधिक तापमान होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा रहा था. वहीं लोग अपने घर में ठंडी हवा की जुगाड़ में लगे हुए रहते थे. शनिवार को तापमान गिरने से लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है