भीषण गर्मी व कड़ी धूप से लोगों को मिली थोड़ी राहत

पिछले कई दिनों से आसमान ओले बरसने के कारण लोगों की जिंदगी जीना भी दुश्वार हो रहा था, लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह बूंदाबांदी बारिश एवं ठंडी हवा की झोंको से लोगों को राहत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:34 PM

लखीसराय. पिछले कई दिनों से आसमान ओले बरसने के कारण लोगों की जिंदगी जीना भी दुश्वार हो रहा था, लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह बूंदाबांदी बारिश एवं ठंडी हवा की झोंको से लोगों को राहत मिली है. पिछले कई दिन से तापमान का पारा चढ़ते हुए जा रहा था. जिसके कारण कई लोग लू के शिकार भी हो गये थे. स्कूलों में छात्र-छात्रा बेहोश होने लगे थे. भारी गर्मी एवं धूप की तपिश से लोगों को राहत नहीं मिल रही थी, लेकिन गुरुवार की देर शाम से ही ठंडी हवा चलने से लोगों ने थोड़ी सी राहत ली. वहीं शुक्रवार की अगले सुबह चार बजे बूंदाबांदी बारिश से लोगों को और भी राहत मिली है. गुरुवार के 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान का पारा चढ़ चुका था, लेकिन शुक्रवार को अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. लोगों को पंखा कूलर आदि के नीचे बैठकर अच्छा लग रहा था. लोग अपने-अपने कार्य को संपन्न कराने में जुटे नजर आ रहे थे. वहीं थोड़ी सी बारिश से कूलर की हवा में लोगो को ठंड लग रही थी.

पुलिस व समाजसेवियों ने एनएच 80 पर बांटा ओआरएस का पैकेट

बड़हिया. भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को थाना के समक्ष एनएच 80 पर पुलिस पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों के द्वारा ओआरएस के पैकेट का वितरण किया गया. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, एसआई उज्ज्वल कुमार और समाजसेवी सह जैतपुर निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र अमित कुमार के संयुक्त नेतृत्व में यह वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया. सुविधा से लाभान्वित मुख्य सड़क से गुजर रहे आम राहगीर, वाहन सवार यात्री, थाना के कर्मी समेत अन्य ने इस कार्य की सराहना की. थानाध्यक्ष ने इसे जनोपयोगी और जागरूकता बताते हुए इसे हर संभव आगे भी किये जाने पर बल दिया. उन्होंने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह देते हुए ओआरएस घोल का सेवन करने की सलाह दी, तो वहीं फॉर्मा कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत व समाजसेवी अमित कुमार ने कहा कि इस तपिश से बचाव में ओआरएस काफी सहायक है. जबकि आम लोगों में इसके प्रति जागरूकता का अभाव भी है. साथ ही आम लोग के समक्ष इसके उपयोग में उनका बजट भी आड़े आता है. कुछ इन्हीं सोच के साथ इस कार्यक्रम के बीच पहले दिन पांच सौ की संख्या में ओआरएस लिक्विड पैक का वितरण किया गया. जिसे आगे भी बरकरार रखने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर हर्ष राज, प्रणव कुमार, शिवम कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुमार, संजय कुमार, नागमणि सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version