11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर-खगड़िया के बीच ट्रेन परिचालन से लोगों में खुशी का माहौल

नौ सितंबर से 03565/03266 राजगीर-खगडिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु होगा.

पीरीबाजार. रेलवे के द्वारा राजगीर से तिलैया, शेखपुरा किऊल होकर खगड़िया तक बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी नौ सितंबर से 03565/03266 राजगीर-खगडिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु होगा. इससे लोगों को अभयपुर के रास्ते खगड़िया जाने के लिए काफी सहूलियत होगी. साथ ही ट्रेन के परिचालन से मगध क्षेत्र, पूर्व बिहार और उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी लाभ भी होगा. पहली बार राजगीर से किऊल, अभयपुर के रास्ते खगड़िया होकर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इस संबंध में पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने बीते सात अगस्त को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक से मुलाकात कर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के खाली रैक को खगड़िया तक मार्ग विस्तार करने का आग्रह किया था. इसके बाद आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उक्त ट्रेन का परिचालन होगा. वहीं रेलवे के द्वारा उक्त ट्रेन के परिचालन होने से यात्रियों को काफी सहूलियत है. साथ ही उक्त ट्रेन का ठहराव अभयपुर रेलवे स्टेशन पर होगा. उक्त ट्रेन के परिचालन की खबर के बाद घोसैठ मुखिया आलोक कुमार, उपमुखिया धीरज कुमार, कसबा पंचायत के मुखिया अमित कुमार, लोसघानी पैक्स अध्यक्ष मुरारी कुमार ने संयुक्त रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें