कैंसर से पीड़ित को इलाज के लिए लोगों ने की मदद
प्रखंड क्षेत्र के अंगारु जबड़ा पंचायत में कैंसर से पीड़ित गरीब परिवार को वहां के निवासियों ने 17000 रुपए देकर मदद की है. साथ ही ऑपरेशन के लिए रक्तदान भी किया है.
बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के अंगारु जबड़ा पंचायत में कैंसर से पीड़ित गरीब परिवार को वहां के निवासियों ने 17000 रुपए देकर मदद की है. साथ ही ऑपरेशन के लिए रक्तदान भी किया है. बताया जाता है कि कैंसर मरीज का ऑपरेशन रक्त और रुपए के अभाव में रुका हुआ था. पटना के महावीर कैंसर संस्थान में मरीज का इलाज किया जा रहा था. रुपए के अभाव में जब ऑपरेशन रुक गया तो अंगारु जबड़ा के पंचायत समिति सदस्य अभिनव राज और वहां के निवासी संजय झा के पुत्र देव कुमार झा के द्वारा लोगों से मदद की अपील की गयी. इसके बाद पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य लोगों के द्वारा नगद के साथ-साथ ऑनलाइन राशि कैंसर पीड़ित के पुत्र को दिया गया. मालूम हो कि आज भी हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सामने आते हैं. वहां के निवासियों ने जिला प्रशासन से भी इस गरीब कैंसर पीड़ित मरीज के इलाज के लिए अखबार के जरिए मदद की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है