बड़हिया. स्थानीय जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के सभागार में शनिवार को दिल को दुरुस्त रखने की दिशा में अहम आवश्यक जागरूकता बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह व संचालन सचिव सुरेश प्रसाद माधुर्य ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सह कांग्रेस नेता गोरखनाथ, प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत कुमार आदि शामिल हुए. उपरोक्त लोगों द्वारा उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा स्वस्थ रहने के टिप्स दिये. इससे पूर्व पुस्तकालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ रामानुज सिंह ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. डॉ विनीत कुमार ने कहा कि कमतर उम्र के लोग हृदयाघात के शिकार हो रहे हैं. जिसके कारण को समझना होगा. जीने के उम्र तो अधिक हैं, पर लोग असमय ही तमाम तरह के रोग से ग्रसित होकर काल कलवित हो रहे हैं. जिसका कारण असहज खान-पान, रहन-सहन, स्वास्थ्य के प्रति सजगता की कमी अथवा नशे का सेवन किया जाना है. यह रैली जगदंबा पुस्तकालय से निकलकर नगर के लोहिया चौक पहुंचकर समाप्त हुआ. सेवानिवृत्त आईएएस गोरखनाथ व डॉ रामानुज प्रसाद सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में उच्च विद्यालय बड़हिया व शिव शक्ति पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राएं और ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है