22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकीडीह पंचायत का महादलित टोला मूलभूत सुविधाओं से है वंचित

जानकीडीह पंचायत का महादलित टोला मूलभूत सुविधाओं से है वंचित

चानन. प्रखंड के जानकीडीह पंचायत के महादलित टोला के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. बताते चलें कि 15 घरों कि आबादी वाले इस टोला में न तो सामुदायिक भवन है न ही आंगनबाड़ी केंद्र. सामुदायिक भवन नहीं रहने के कारण शादी विवाह के दिन पास के खेतों में बरातियों को बैठक सेवा सत्कार करते हैं. नल जल योजना का लाभ तो मिलता है, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण प्यासे रहना पड़ता है. एक सरकारी चापाकल है. वह भी महीनों से खराब पड़ा है. जिसे आज तक किसी ने ठीक नहीं कराया. यहां के ट्रासंफॉर्मर एक साल से खराब पड़ा हुआ है. आज तक बिजली विभाग के द्वारा ठीक नहीं कराया गया. जिसके कारण एक साल से इस टोला के लोग अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि सह उप मुखिया विपिन कुमार यादव ने बताया कि चापाकल को बहुत जल्द ठीक कर दिया जायेगा. रही बात बिजली की ट्रांसफार्मर की वह भी बिजली विभाग से बोलकर दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. ग्रामीणों में मुनिया देवी, रामदेव मांझी, सुधीर मांझी, भोला मांझी, बिरंची मांझी, टुनी कुमारी, रूपलाल मांझी, उदय मांझी, सविता देवी, अनीता देवी, राम मांझी, मिथुन मांझी, भीम मांझी सहित उन लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी का भी यहां के बच्चों को लाभ नहीं मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें