पिपरिया दियारा क्षेत्र के लोगों को एक और सड़क का मिला तोहफा
पिपरिया दियारा को सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से लगातार से तोहफा दिया जा रहा है.
लखीसराय. पिपरिया दियारा को सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से लगातार से तोहफा दिया जा रहा है. विगत दिनों बड़हिया से खुटहा, मुड़वरिया होते हुए रामपुर तक सड़क का तोहफा दिया गया था. उसी मार्ग के तीन जगहों को टच करते हुए जिसमें खुटहा, लाल दियारा, वलीपुर चौक को शामिल है एक और सड़क दिया गया है. जो दरियापुर से खुटहा वाया लक्ष्मीपुर, कल्याणपुर होते हुए चेतन टोला -मालपुर-पिपरिया-लाल दियारा रोड में पिपरिया से प्रांरभ होकर वलीपुर चौक, पथुआ सहित बेगूसराय जिला के जगनशेतपुर, बिजुलिया, शाम्हो होते हुए सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर जाकर मिलेगा. जिसके सर्वे के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. इस सड़क के बनने से तीन विधानसभा लखीसराय, सूर्यगढ़ा व बेगूसराय जिला के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के दियारा वासी व दियारा के गांव आरसीडी विभाग की सड़क से जुड़ जायेंगे. जिससे बाढ़ के समय में दियारा वासियों के पास राहत पहुंचाने के साथ ही उनके आवागमन में भी सुविधा होगी. इस संबंध में वलीपुर निवासी सह विश्वभारती शांति निकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास पुरातत्व विभाग के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने इस सड़क के लिए सांसद ललन सिंह सह बिहार सरकार से अनुरोध किया था. विगत दिनों मंत्री मदन सहनी के 11 मई को पथुआ आगमन पर डॉ अनिल कुमार ने कहा था आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस सड़क बनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया जायेगा. इस सड़क बन जाने से आने वाले समय में गंगा नदी पर बनने वाले शाम्हो-मटिहानी पुल से जुड़ कर बेगूसराय जिला से सीधा संपर्क बन जायेगा. उन्होंने इस सड़क निर्माण की स्वीकृत के लिए डॉ अनिल कुमार दियारा वासियों की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है