चोरों के आतंक से परेशान पीरीबाजार के लोग

चोरों के आतंक से परेशान पीरीबाजार के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 7:07 PM

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व ही लोशघानी में एक घर में चोरी की घटना हो अंजाम दिया गया था. वहीं एक बार फिर अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ कई घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. थाना क्षेत्र के लोशघानी गांव में एक बंद घर को निशाना बनाया गया, जबकि घोसैठ में एक घर में खिड़की में से प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा भी कई घरों में चोरी की सूचना मिली है. ग्रामीण सूत्रों से जानकारी के अनुसार लोशघानी गांव निवासी स्व डोभी महतो के पुत्र शैलेंद्र महतो के सूनसान घर में प्रवेश कर घर में रखी सोने एवं चांदी की करीब डेढ़ लाख मूल्य के आभूषण की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गयी. संबंधित मामले में पीड़ित के भतीजे के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. वहीं घोसैठ गांव में स्थानीय निवासी रामविलास सिंह के पुत्र गौतम कुमार के घर में खिड़की से प्रवेश कर पूजा घर में रखे आलमारी से दो भर के सोने की चेन एवं आधा भर का लॉकेट सहित तीन सोने की अंगूठी व पांच हजार नकद की चोरी कर ली गयी. सुबह घर का सामान बिखरे होने पर घर वालो को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद इसकी सूचना पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की संबंधित मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, अन्य घरों में चोरी को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस लगातार मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version