बिजली गुल रहने से परेशान रहे पीरीबाजार व कजरा के निवासी
बिजली गुल रहने से परेशान रहे पीरीबाजार व कजरा के निवासी
पीरीबाजार. जर्जर तारों के टूटने से व विद्युत उपकेंद्र कजरा व अभयपुर में ब्रेकर फॉल्ट होने से कई फीडरों की बिजली गुल हो गयी. इससे कहीं रात भर तो कहीं 18 घंटे तक बिजली से लोगों को वंचित होना पड़ा. भीषण गर्मी में लाखों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. सोमवार की शाम कजरा-पीरीबाजार में 33 हजार वोल्ट लाइन में तकनीकी फॉल्ट होने से कजरा एवं अभयपुर उपकेंद्र सें जुड़े करीब दर्जनभर पंचायतों के उपभोक्ताओं के घरों से बिजली गुल हो गयी. लाइनमैन एवं कनीय अभियंता अमित कुमार के प्रयास से 33 केवीए के फॉल्ट को ठीक किया गया व ग्रिड के ब्रेकर को चेंज कर दोपहर तक आपूर्ति बहाल की गयी. शाम छह बजे के करीब से ही पीरीबाजार एवं कजरा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहा. इससे कजरा एवं अभयपुर फीडर पूरी रात बंद कर दिया. रातभर फॉल्ट ढूंढने से भी कामयाबी नहीं मिल सकी. इस फीडर से जुड़े करीब दर्जनभर पंचायतों के उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में बिना बिजली के ही रात गुजारनी पड़ी. सुबह तकनीकी खामियों को दूर किया जा सका. कजरा विद्युत उपकेंद्र एवं अभयपुर उपकेंद्र को आने वाली 33 हजार केवी लाइन जंपर शाम को कट गया. उपकेंद्र पर लगा ब्रेकर भी खराब हो गया. इससे सोमवार की शाम छह बजे से मंगलवार सुबह 12 बजे तक आपूर्ति बाधित रही. इससे करीब दर्जनभर पंचायतों में अंधेरा छाया रहा और रात भर लोगों को भीषण गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ा. कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि खामियों को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है