21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए लोग दें सुझाव: बीडीओ

प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में शुक्रवार को बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में शुक्रवार को बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन एवं प्रबंधक अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सभी उपस्थित रोगी कल्याण समिति के शासी निकायों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गयी. रोगी कल्याण समिति के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया कि एक अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की सहायता से अस्पताल में आने वाले रोगियों को क्या सबसे बेहतर सुविधा व्यवस्था दी जा सकती है. अस्पताल में गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रस्ताव का सभी सदस्यों के द्वारा अनुमोदन किया गया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से रोगियों की कल्याण के लिए सुझाव भी लिए गये एवं भविष्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए और क्या सुझाव सदस्यों के द्वारा दी जा सकती है इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. बैठक में प्रबंधक अरुण कुमार के द्वारा जानकारी दिया गया कि अभी रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 295 प्रकार की दवा में 230 प्रकार के दवा का लाभ रोगियों को दिया जा रहा है. सरकारी एंबुलेंस की अतिरिक्त अपने अस्पताल से भी एंबुलेंस की व्यवस्था रोगियों के लिए की जा रही है. साथ ही साथ अस्पताल के आगे एक शिकायत सह सुझाव पेटी लगाया जायेगा. जिससे आम लोगों का अस्पताल के प्रति सुझाव और शिकायत प्रतिदिन प्राप्त होंगे जिसका निराकरण समय रहते चिकित्सा प्रभारी के द्वारा किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल के लिए महत्वपूर्ण बैठक होती है. इस बैठक में जो भी प्रस्ताव लिए जाते हैं. उसका अनुपालन शत प्रतिशत किया जाता है आज की बैठक में अस्पताल में रोगी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले अधिक से अधिक निशुल्क दवा की व्यवस्था ससमय एंबुलेंस सुविधा एवं अन्य कई तरह के कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. जिसका लाभ सीधे आने वाले समय में यहां आने वाले रोगियों को मिलेगा. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार, प्रधान सहायक रवीश कुमार, रत्नेश चंद्र पांडेय, लेखपाल अंशु कुमारी, बीपीएम जीविका महेश कुमार चौधरी, सुपरवाइजर कौशल्या कुमारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें