उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे लोग, बिजली भी देती रही दगा

उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय मे लगे रहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:08 PM

लखीसराय. उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय मे लगे रहते हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर पंखा एवं एसी का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को कड़ी धूप के कारण लोग घर से नहीं निकल रहे थे. कड़ी धूप के साथ साथ प्रचंड गर्मी के कारण लोगों को जीना दुश्वार लग रहा था. लोग ठंडे पानी के सहारे अपने गले को तर करने में लगे हुए थे. सोमवार की पूरी रात उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को नींद उड़ी हुई थी. लोग पंखे एवं कूलर के हवा में भी कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे थे. सोमवार की पूरे दिन एवं पूरे रात उमस भरी गर्मी एवं तापमान से परेशान थे तो मंगलवार सुबह से आकाश में बादल छाया हुआ था. सुबह से आसमान में बादल होने से लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन हवा नहीं चलने के कारण पसीने से लथपथ भी हो रहे थे. दोपहर को हवा का रुख बदला और लोगों ने राहत की सांस ली. आसमान में बादल होने के कारण लोग अब होगी बारिश की राह देख रहे थे, लेकिन जिला मुख्यालय एवं आसपास के इलाके के इर्द गिर्द एक बूंद भी बारिश नहीं हुई. जिससे लोगों में मायूसी छायी रही. लोग घने बादल होने के कारण अब होगी बारिश को लेकर पूरे दिन आसमान की और टकटकी लगाकर बैठे थे. शहर में बिजली जाने की समस्या भी लोगों के लिए कष्टकारक साबित हो रही है. कहीं बिजली ट्रिप की समस्या तो घंटों बाद बिजली की आना जाना लगा रहा. शहर में सबसे ज्यादा परेशानी नया बाजार इलाके में रही. जहां अन्य जगह से ज्यादा बिजली कटने की समस्या सामने आती दिखी. कार्यपालक अभियंता सुमन सौरभ ने बताया कि जिले में पर्याप्त रूप से बिजली को मुहैया करायी जा रही है. कहीं ट्रिप तो कहीं विद्युत कार्य होने के कारण बिजली काटी जाती है. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे के टहनी को काटने को लेकर भी बिजली का आना-जाना लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version