13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात के दिनों में जलजमाव से लोग रहते हैं परेशान

शहर की आधी आबादी से अधिक लोगों को जलजमाव के कारण बरसात के दिनों में जीना दुश्वार हो जाता है.

लखीसराय. शहर की आधी आबादी से अधिक लोगों को जलजमाव के कारण बरसात के दिनों में जीना दुश्वार हो जाता है. शहर के हर मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी रहने के कारण घर से निकलना भी दुश्वार हो जाता है. कई जगहों पर बाहर जाना है तो जूता-पैंट को बैग में रखकर नंगे पांव निकलना पड़ता है. बाद में इसे पहन कर ट्रेन-बस आदि पकड़ना होता है. जलजमाव से निजात पाने के लिए नगर परिषद के द्वारा सिर्फ प्लान तैयार किया जाता है, लेकिन उस पर जब अमली जामा पहनाना होता है तो बनाये गये प्लान गंदी राजनीति का शिकार हो जाते है. नगर परिषद की गलत रणनीति के कारण ही मोहल्ले में लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है. वार्ड नंबर चार इंग्लिश मोहल्ला के जिस तरफ देखा जाय लोगों को चारों और जलजमाव ही मिलता है. इससे निजात पाने के लिए लोगों के पास मात्र एक ही विकल्प है कि एनएच 80 के किनारे एक बड़ा नाला का निर्माण कर डीएवी तक पहुंचाया जाय, जिससे कि वार्ड नंबर चार के अलावा वार्ड नंबर दो एवं तीन के साथ-साथ पांच का जलजमाव के पानी का निकासी साबिकपुर के रास्ते बड़े गड्ढे में जा सकता है. नगर परिषद के चुनाव से पूर्व ही नाला निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की बात कही गयी थी, लेकिन पिछली बार नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक में नाला निर्माण के टेंडर को रद्द कर दिया गया. जिससे कि वार्ड नंबर चार में बरसात के दिनों में कीचड़ एवं गंदे पानी का जलजमाव हो जाता है. वार्ड नंबर चार के लोगों से बातचीत करने पर अधिकांश लोगों ने वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव बताया है.

बोले वार्डवासी

वार्ड में जल निकास नहीं होने के कारण खेत में पानी जमा हो जाता है. अधिक बारिश होने पर गली-मोहल्लों में पानी जमा हो जाते है. जिससे कि घर से निकलकर सड़क पर आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

पिंकू श्रीवास्तव

घर के निकास के सामने ही बरसात के पानी जमा हो जाता है. घर से निकलते ही पानी में प्रवेश करना पड़ता है. इसकी शिकायत नगर परिषद से की गयी है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिलता है.

अजय कुमार

मस्जिद के बगल वाली गली में सालों भर कीचड़ व पानी का जमाव बना रहता है. जिसके कारण लोग बड़ी मुश्किल से अपने घर से निकाल कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं. बाहर जाने वाले लोग जूता, पैंट-शर्ट थैला में रखकर निकलते हैं. स्टेशन या अन्य जगहों पर पहनकर ट्रेन या बस पकड़ कर बाहर जाते हैं.

मो. छोटू

वार्ड पार्षद के द्वारा वार्ड का काफी विकास किया गया है, नाला का निर्माण कराया गया. जगह-जगह सड़क का निर्माण कराया है. वार्ड से बाहर जल निकासी नहीं होने के कारण भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. स्थायी रूप से बड़ा नाला का निर्माण कराये जाने पर समस्या दूर हो जायेगी.

सूरज कुमार

बोले वार्ड पार्षद प्रतिनिधि

वार्ड की समस्या को काफी हद तक दूर किया गया है. पिछले कई साल से वार्ड का विकास रुका हुआ था. कई सड़क का टेंडर प्रक्रिया में डाला गया है. शेष कार्य को जल्द पूरा कर वार्ड की सभी समस्या को दूर किया जायेगा.

मो. हीरा

बोली वार्ड पार्षद

विकास के लिए ही प्रतिनिधि को चुना गया है. वार्ड का विकास हो रहा है. आगामी एक से डेढ़ साल में एक भी समस्या नहीं रहेगी. वार्ड नंबर चार नगर परिषद को आदर्श वार्ड के रूप में तब्दील करने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं. इसके लिए मुझे जनता का सहयोग चाहिये.

शबनम बानो, वार्ड पार्षदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें