ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से लोग परेशान

शहर में लगातार बढ़ रहे ई-रिक्शा से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 7:06 PM

लखीसराय. शहर में लगातार बढ़ रहे ई-रिक्शा से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. लोग ई-रिक्शा चालक से काफी परेशान रहते हैं. ई-रिक्शा चालक के मनमानी के कारण लोगों को फुटपाथ पर चलना भी मुश्किल हो रहा है. शहर के विद्यापीठ चौक एवं शहीद द्वार के समीप ई-रिक्शा चालक मुख्य सड़क को ही ऑटो स्टैंड बना देते हैं. जिससे कि लोगों को आने-जाने में परेशानी बढ़ती है. एक तरफ ई-रिक्शा चालक से लोग परेशान हैं, वहीं यातायात का आलम यह है कि बाइक सवार भी ई-रिक्शा से कम नहीं है. बाइक सवार अपने कतार में नहीं होकर विपरीत दिशा से आने वाली वाहन के आगे अपनी बाइक को खड़ा कर देते हैं. जिसके कारण भी जाम की स्थिति बन जाती है. बाइक सवार एवं ई-रिक्शा एक भी यातायात नियम का पालन नहीं करते हैं. हालांकि ई-रिक्शा एवं बाइक चालक के खिलाफ मुख्य सड़क पर परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जाता है. यातायात नियम को तोड़ने को लेकर सिर्फ हेलमेट चेकिंग के नाम पर जुर्माना की राशि ली जाती है, लेकिन यातायात नियम को पालन किया जा रहा है या नहीं यह यातायात पुलिस नहीं देख रही है. जबकि परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा यातायात नियम को लागू करने के लिए अपने कार्यालय के समक्ष चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है, लेकिन परिवहन विभाग के द्वारा भी मोबाइल चेकिंग नहीं की जा रही है. जिसके कारण ई-रिक्शा एवं बाइक सवार अपनी मनमानी से नहीं चूक रहे हैं. इस संबंध में एमवीआइ प्रतीक कुमार ने कहा इस संबंध में यातायात पुलिस को चेकिंग कर चालान काटने का निर्देश दिया गया है. समय-समय पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version