कसबा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग

कसबा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 7:17 PM

पीरीबाजार. भीषण गर्मी लगातार अपना प्रचंड प्रभाव दिखा रही है. वहीं पीरीबाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर के कसबा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं पीने के पानी के लिए लोग 20 से 30 रुपये में जार खरीद रहे हैं. वार्ड नंबर 13 के काली स्थान के पास पीएचइडी विभाग के द्वारा लगाया गया चापाकल लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है. वहीं निजी चापाकल भी दम तोड़ चुका है, जबकि लगाये गये पानी भी शोभा का वस्तु बना हुआ है. नल जल योजना ठप होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि नल जल योजना का सप्लाई छह दिन से बंद है. लिहाजा मोहल्ले के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं वार्ड नंबर 13 के महादलित टोला में स्थित एक कुएं के भरोसे समस्त लोग हैं. लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.

ग्रामीण कारू दास, वीरेंद्र दास, संजय दास, दीपक कुमार, बालदेव दास ने बताया कि पानी की समस्या से हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही काली स्थान के पास लगा पीएचइडी विभाग का चापाकल भी लंबे समय से खराब है. यदि चापाकल भी ठीक रहता तो हम लोगों को पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होती.

बोले अधिकारी

इस संबंध में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. वे इसे अपने स्तर से दिखवा लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version