लखीसराय. डीटीओ मुकुल पंकज मणि अपने चिर परिचित अंदाज में हाथ जोड़ अनुरोध करते हुए शुक्रवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर के आसपास, जमुई मोड़, परिवहन कार्यालय के आसपास व्यवस्थित पार्किंग एवं हेलमेट को लेकर अपने पूरी टीम के साथ सड़क पर उतरकर जागरूकता अभियान चलाया. जमुई मोड़ से लेकर सदर अस्पताल तक जहां-तहां यत्र तत्र लगाये गये ऑटो चालकों से पूरी टीम अनुरोध करते देखी गयी. लोगों द्वारा आसपास के बाजार निकलने के दौरान हेलमेट न लगाने की शिकायत को लेकर जुर्माना न करते हुए हाथ जोड़कर अनुरोध किया गया. डीटीओ के अनुसार जाम की स्थिति को बेहतर बनाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी वाहन चालक मुख्यतः चार चक्का वाहन, ई-रिक्शा तथा बाइक चालकों से अनुरोध किया गया कि वे सड़क पर पार्किंग न करें. हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों से भी अनुरोध किया गया की वे हेलमेट लगा कर चलें. साथ ही हेलमेट लगाये हुए चालकों को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा पुष्प देकर सम्मानित कर आगे से यातायात नियमों के पालन को लेकर शपथ दिलाते हुए वादा खिलाफी न करने का वचन लिया गया. बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह से जिले के विभिन्न सड़कों पर डीटीओ के द्वारा सदन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. दूरदराज क्षेत्रों में स्थिति को सुधारने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के बीच बाजार में ही यातायात नियमों का अनुपालन न करने की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसके तहत जागरूकता अभियान चलाया गया है. इसके उपरांत लगातार वाहन चेकिंग कर जुर्माना किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है