परिवार नियोजन के लिए लोगों को किया गया जागरूक
इस कड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने घनौरा, कछियाना सहित कई जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक किया.
लखीसराय. स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शहर के मोहल्लों व गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व इससे जुड़ी संस्थाएं दंपतियों को जागरूक कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की कर्मियों ने घनौरा, कछियाना सहित कई जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान जिला अपर मुख्य-चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए. उन्होंने लोगों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि लोग परिवार नियोजन के अंतर को नहीं समझ पा रहे हैं, वहां अनचाहे गर्भ धारण का खतरा हमेशा बना रहता है. जिसके फलस्वरूप जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ मातृ-शिशु मृत्यु-दर का खतरा भी बढ़ जाता है. वे कहते हैं कि अगर परिवार छोटा हो तो हर तरह के विकास का रास्ता तय करना संभव हो जाता है, इसके लिए जरूरी है परिवार नियोजन के रास्ते के विकल्प को चुनना. डॉ भारती ने कहा कि जिले के सुदूर इलाके में जब भी नियमित टीकाकरण के लिए जायें तो वो टीकाकरण सत्र-स्थल पर धातृ महिलाओं के बीच परिवार नियोजन के दोनों साधनों के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है. साथ ही ऐसी जगहों पर जाकर स्वास्थ्य टीम समुदाय के बीच बैठक कर चर्चा की जाती है. इस चर्चा में पंचायत-प्रतिनिधि की भी सहभागिता हो, इस बता का भी ध्यान रखा जा रहा है,. इसके लिए हम जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर ऐसे बैठक का आयोजन कर परिवार नियोजन के महत्ता को आगे ले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है