30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को किया जागरुक

पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंच योजना 2023 (सितारा 2023) विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन खगौर पंचायत के वृंदावन गांव में किया गया.

लखीसराय. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार के निर्देशानुसार उभयलिंगी व्यक्तियों का एकीकरण, पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंच योजना 2023 (सितारा 2023) विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन खगौर पंचायत के वृंदावन गांव में किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पारा विधिक स्वयंसेवक अजय कुमार एवं संचालन पराविधिक स्वयंसेवक बटोही यादव ने किया. मुख्य वक्ता प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने कहा कि उभयलिंगी व्यक्ति भी हमारे समाज के अंग हैं, इन्हें भी हमारे अनुसार जीने का अधिकार है, संविधान के द्वारा भी इन्हें संरक्षण दिया गया है. संविधान का अनुच्छेद 21 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण प्रदान करता है, जिसमें इन्हें भी यह अधिकार प्राप्त है. संविधान का अनुच्छेद 39 ए सामान्य और निशुल्क विधिक सहायता की व्यवस्था करता है, जिसके तहत उभयलिंगी व्यक्ति को भी इस प्रकार का संरक्षण प्राप्त है. बटोही यादव एवं अजय यादव ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर उभयलिंगी गुंजा कुमारी मंच पर मौजूद थीं, जिन्होंने कहा कि समाज के द्वारा हमें काफी संरक्षण दिया जाता है, हमें किसी से किसी प्रकार का कष्ट नहीं है. मौके पर सुरेंद्र मांझी, भोला कुमार, शिव कुमार, दीपांशु कुमार, भागीरथ कुमार, रामचंद्र साह, मुरारी राम, आकाश कुमार सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें