रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनगढ़ में विश्व शौचालय दिवस अभियान कार्यक्रम पिछले 19 नवंबर से चलाया जा रहा है, जो आगामी 10 दिसंबर तक चलेगा. जिसके तहत शनिवार को ग्राम पंचायत नोनगढ़ के नोनगढ़ गांव के महादलित टोला में प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर अमित कुमार, मुखिया जूली देवी, पंचायत पर्यवेक्षक राहुल कुमार, वार्ड सदस्य बसंत मांझी, विकास मित्र शांति देवी के द्वारा लोगों के बीच खुले में शौच मुक्त करने को लेकर लोगों को प्रेरित किया. साथ ही साथ जानकारी दी कि खुले में शौच करने के बाद इसका असर वातावरण पर कितना बुरा पड़ता है एवं उससे भी बुरा असर हम लोगों के जीवन पर पड़ता है. इसके बारे में वृहद जानकारी दी गयी. वहीं मुखिया के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को शौचालय बनवाने एवं शौचालय में ही शौच जाने, शौचालय की साफ सफाई पर ध्यान रखने के साथ ही साथ शौच के बाद हाथ धोने की विधि भी स्वयं अपनी निकट डेमो करके बताया गया. साथ ही बताया कि अगर हमें रोग मुक्त जीवन बिताना है तो अपने जीवन में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर हम अपने अगल-बगल के वातावरण एवं घर में साफ सफाई पर ध्यान नहीं देंगे तब तक हम रोक से मुक्त नहीं हो सकते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस अभियान आगामी 10 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें प्रखंड के आठो पंचायत के प्रत्येक गांव में स्वच्छता विभाग द्वारा अभियान चलाकर खुले में शौच से मुक्ति एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देंगे. जिसका लाभ वहां के लोगों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है