केआरके मैदान में चोरों के आतंक से लोग परेशान

शहर के बीचोंबीच स्थित केआरके मैदान में नगर परिषद के द्वारा लगाया गया ओपन जिम के सामान को चुराया जा रहा है, लेकिन नगर परिषद के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:32 PM

लखीसराय. शहर के बीचोंबीच स्थित केआरके मैदान में नगर परिषद के द्वारा लगाया गया ओपन जिम के सामान को चुराया जा रहा है, लेकिन नगर परिषद के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि केआरके मैदान में युवाओं के लिए ओपन जिम खोला गया है. मैदान में खेल कूद करने वाले युवक के द्वारा ओपन जिम में व्यायाम आदि करने की सहूलियत को लेकर ओपन जिम लगाया गया है, लेकिन कुछ चोरों के द्वारा ओपन जिम के लोहा बेचने के लिए रात के अंधेरे में उखाड़ ले जाते हैं. जिससे कि ओपन जिम का कुछ आइटम कम हो चुका है.

केआरके मैदान के नगर भवन को भी बनाते हैं निशाना

नगर परिषद में बराबर चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा है. नगर भवन में नगर परिषद के बेकार हो चुके सामान को रखा जाता है. चोरों के द्वारा वहां के रखे समान को चुराकर कबाड़ी के यहां बेच देते हैं. इससे नगर परिषद को राजस्व घाटा भी होता है. वहीं सामान चोरी को लेकर नगर परिषद का कभी भी सुध लेना वाजिब नहीं समझ रहे हैं, हालांकि नगर भवन में सामान की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है. इसके बाद भी व्यायाम के लिए लगाये गये ओपन जिम के मशीन के सामान को चुराकर लोग ले जा रहे हैं. कुछ माह पूर्व ही कचरा ढोने वाली ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर ली गयी थी. इस तरह की चोरी आम बात बन गयी है.

इस संबंध में नप ईओ अमित कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की घटना उनके जानकारी में नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि ओपन जिम के गार्ड के लिए साधारण बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर अमल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version