बढ़ती तपिश के कारण लोगों का जीना हुआ मुहाल, कमजोर पड़ा मॉनसून

गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. कहा जा रहा है कि इस तरह का हीट वेव किसी भी बुजुर्ग द्वारा भी नहीं देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:24 PM

लखीसराय. गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. कहा जा रहा है कि इस तरह का हीट वेव किसी भी बुजुर्ग द्वारा भी नहीं देखा. तापमान से डेढ़ गुना लोगों को गर्मी महसूस कराया है. गर्मी के कारण लोगों को भोजन से अच्छा ठंडा पानी पीने में रिलीफ महसूस हो रहा है. लोग इस तरह की गर्मी को बर्दाश्त करने की क्षमता को बरकरार रखा है. इस तरह की गर्मी में पंखा तो दूर कूलर ने भी काम करना बंद कर दिया है. हालांकि गुरुवार को रुक-रुक कर पूर्व हवा चलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई है. इस बार 15 जून तक भी मॉनसून के आने का कोई असर नहीं दिख रहा है. मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान लगातार फेल होते हुए नजर आ रहा है. लोग बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाकर बैठे हैं कि कब बारिश होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इसके इंतजार में लोग एक-दूसरे से पूछकर अपनी उत्सुकता को जाहिर कर रहे हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए मौसम विभाग के लगातार हीट वेव को लेकर दिन बढ़ाते जा रहा है. वर्तमान में 14 जून तक हीट वेव होने की आशंका जतायी जा रही है, लेकिन हीट वेव में भले ही कम हो जाये बारिश होने की आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. मौसम की बेरुखी से लोग बीमार हो रहे हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग जुगाड़ में लगे रहते हैं, लेकिन लोगों के जुगाड़ ऐसी भीषण गर्मी में काम नहीं कर पा रहा है. लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई है.

भीषण गर्मी के कारण सूनी हुई शहर की गलियां, सड़कों पर छायी वीरानी

भीषण गर्मी के कारण शहर की गलियां सूनी पड़ गयी हैं. शहर की सड़क पर विरानी छायी हुई है. लोग हीट वेव से बचने के लिए घर से निकलना बंद कर दिये हैं. दुकानदार भी अपने ग्राहक की राह ताकते हुए नजर आ रहे हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी का सहारा ले रहे हैं. शहर के विभिन्न बड़े दुकानदार ईएमआइ पर लोगों को एसी उपलब्ध करवा रहे हैं.

सूर्य के उष्ण भरे गोले से हरी भरी सब्जियों के जले पौधे

सूर्य के उष्ण भरी गोले से हरी सब्जियों के पौधे जल चुके हैं. आम एवं लीची की मिठास गायब हो चुकी है. इस बार वैशाख, जेठ महीने में बारिश नहीं होने के कारण कड़ी धूप से आम का रंग पीला हो चुका है. जिसमें मीठी रस लोगों को नहीं मिल रही है. बताया जा रहा है कि आम में गर्मी भरी हुई है. आम का उपयोग लोगों को कम करना चाहिये. पेड़-पौधे जल जाने के कारण बाजार में सब्जियों के दाम में उछाल हुआ है.

लोगों को मॉनसून आने का इंतजार, प्रचंड गर्मी से नहीं मिल रही राहत

सूर्यगढ़ा. गर्मी का कहर लगातार जारी है. दिन चढ़ने के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बाजार में सुबह और शाम लोग खरीदारी करते नजर आते हैं. दिन चढ़ते ही सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों के जेहन में मात्र एक ही सवाल है आखिर कब आयेगा मॉनसून और उन्हें कब मिलेगी गर्मी से राहत. गुरुवार को भी लखीसराय वासियों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत नहीं मिली. चिलचिलाती धूप के बीच ऐसा लग रहा था मानो आसमान से आग बरस रही हो. तापमान है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. गुरुवार को लखीसराय जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बुधवार की तुलना में अधिकतम तापमान यह जहां यथावत रहा वहीं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किया गया. बिहार में इन दोनों भीषण गर्मी की सितम जारी है. प्रचंड गर्मी के कारण लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. जहां-तहां लू लगने से लोगों की मौत की सूचना मिल रही हैं.

लू के थपेड़े और तीखी धूप ने किया परेशान

गुरुवार को भी लखीसराय जिले में सुबह ही तेज धूप ने हाल बेहाल करना शुरू कर दिया था. दिन चढ़ने के साथ-साथ धूप भी और तीखी होती गयी. गर्म हवा के साथ लू के थपेड़ों ने भी सभी को घर-दफ्तर में ही कैद रहने पर विवश कर दिया. दिन चढ़ने के बाद लोग मजबूरी में ही घरों से बाहर निकल रहे थे. गर्मी की वजह से लोगों के कई आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं दिन में लोगों के बाजार नहीं पहुंचने से दुकानदारों की दुकानदारी पर भी असर पड़ता देखा जा रहा है. दोपहर में घर से बाहर निकालने वालों का हाल बेहाल था.

चिकित्सक की सलाह

सीएचसी सूर्यगढ़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने बताया कि भीषण गर्मी और बढ़े हुए तापमान के बीच लोग दोपहर 12 से शाम चार बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें. अगर विशेष परिस्थिति में बाहर निकलना भी पड़े तो पूरी तैयारी के साथ ही जायें. सुपाच्य भोजन करें और पानी व ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें. बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को घर से बाहर दिन के समय बिल्कुल न निकलने दें.

ये लक्षण दिखे तो तत्काल करें यह उपाय

चिकित्सक के मुताबिक प्रचंड गर्मी में धूप लगने, डायरिया व उल्टी के रोगियों की संख्या बढ़ी है. इन दोनों बीमारियों के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें. अगर सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्याधिक पसीना, बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर में ऐंठन या नब्ज के असामान्य होने की शिकायत है तो यह लू का लक्षण हो सकता है. ऐसे लक्षण दिखने पर रोगी को छायादार जगह पर लिटाना चाहिये. उसके कपड़े ढीले कर देने चाहिये और कच्चे आम के पना जैसे पेय पदार्थ देने चाहिये. शरीर का तापमान घटाने के लिए ललाट पर ठंडे पानी की पट्टियां रखी जानी चाहिये. बिहार कई दिनों से हीट वेव की चपेट में है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version