तपिश भरी गर्मी में लोगों का सूख रहा है हलक
तपिश भरी गर्मी में लोगों का सूख रहा है हलक
लखीसराय. तपिश भरी गर्मी में लोगों का हलक सूखने लगा है. चारों ओर शीतल पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पीएचईडी विभाग पेयजल आपूर्ति के लिए पूरी कोशिश करने के बाद भी सफल नहीं हो रहा है. इसका मुख्य वजह यह है कि चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा का चुनाव सामने है. पीएचईडी विभाग आलाधिकारी के आदेश पर सभी मतदान केंद्र के पेयजल आपूर्ति में पूरी ताकत झोंक दी है. डीएम रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर प्रत्येक मतदान केंद्र का खुद निरीक्षण कर जहां पेयजल की कमी है, वहां पीएचइडी विभाग को हर हाल में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. अभयपुर, कजरा, चानन के मतदान केंद्र पर पेयजल आपूर्ति टैंकर भेजने का निर्देश दिया है. गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति में पीएचईडी विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
किऊल नदी व गांव के तालाब सूख जाने से पानी का भाग रहा लेयर, पेयजल की हो रही समस्या
किऊल नदी एवं गांव के नहर आहार तालाब सूख जाने के कारण पानी का लेयर भाग चुका है. जिसके कारण चापाकल भी धीरे-धीरे दम तोड़ रहा है. किऊल नदी से सटे झिनौरा, महिसोना, हसनपुर, वृंदावन, किऊल, खगौर, हाकिमगंज, गढ़ी बिशनपुर समेत अन्य गांव में पानी का लेयर के भागने से चापाकल सूखते जा रहा है. खासकर हथिया चापाकल के पानी सूखने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. किऊल रेलवे स्टेशन के रास्ते का एक नहीं बल्कि पीएचईडी विभाग द्वारा लगाये गये तीन-तीन चापाकल खराब पड़ चुका है. जिसके कारण राहगीरों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. गरीब साधारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पीएचईडी विभाग द्वारा अधिकृत संवेदक ने बताया कि गांव के कई ऐसे चापाकल हैं जिसका लेयर काफी नीचे होने के कारण नहीं चल पा रहा है. बारिश होने के बाद पानी का लेयर आगे आ सकता है.बारिश नहीं होने के कारण भी पानी का लेयर गया है नीचे
पिछले कई महीनों से बारिश नहीं होने के कारण भी पानी का लेयर भाग चुका है. अप्रैल एवं मई माह में प्रत्येक वर्ष बारिश निश्चित रूप से होती थी, लेकिन इस साल बारिश नहीं होने एवं कड़ी धूप के कारण जमीन पूरी तरह से सूख चुका है, पानी का लेयर भागा हुआ है. जिसके कारण पेयजल की समस्या उठ खड़ी हुई है.बोले अधिकारी
पीएचईडी कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत कर्मियों के साथ बैठक कर हर घर नल के जल को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही चापाकल को ठीक करने के अलग-अलग चापाकल मिस्त्री की टीम तैयार की गयी है. सभी जगह के चापाकल को ठीक कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव सामने होने के कारण मतदान केंद्र पर भी पेयजल की व्यवस्था करने के लिए कर्मी व्यस्त है. चुनाव के बाद सब कुछ ठीक कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है