आपसी सामंजस्य के साथ स्वच्छता के कार्य का करें निष्पादित

आपसी सामंजस्य के साथ स्वच्छता के कार्य का करें निष्पादित

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:45 PM

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रचित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक भी शामिल हुए. बैठक में सभी पंचायत सचिवों को आपसी सामंजस्य के साथ स्वच्छता के कार्य को निष्पादित करने, खराब पड़े ठेला-रिक्शा की मरम्मती आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अलावा पंचायत सचिवों को वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का बचा हुआ कार्य पूर्ण करने, नल जल योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए अनुरक्षक के भुगतान के साथ विद्युत बिल का भुगतान करने, एजेंसी से तालमेल बनाकर सोलर स्ट्रीट लाइट का काम पूरा करने आदि को लेकर निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सचिव अशोक झा, अवधेश कुमार, मिथिलेश प्रसाद, सुधीर महतो, रंजीत कुमार, वकील यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version