क्षेत्र में रात्रि गश्त व लंबित मामले का करें निष्पादन: एसपी
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बुधवार को हलसी थाने का औचक निरीक्षण किया.
हलसी. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बुधवार को हलसी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने निरीक्षण पंजी, दागी पंजी, थ्री पंजी, प्राथमिकी पंजी समेत अन्य पंजी की गहन जांच की. थाना परिसर में करीब 30 मिनट तक हर बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल की, वहीं नये व पुराने मामले त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया एवं अनुसंधान मामलों एवं महिला हेल्प डेस्क 112 को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. हाजत की साफ-सुथरा रखने व रात्रि पेट्रोलिंग में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. एसपी ने थाना की विभिन्न समस्याओं को भी जाना, साथ ही समस्याओं के निबटारे को लेकर संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देशित किया गया. एसपी ने थानाध्यक्ष विकास तिवारी से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली तथा न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. एसपी ने समय से गश्ती व वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने व फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है