23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा राजाराम कॉलेज में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

प्रखंड के मतासी गांव स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया.

हलसी. प्रखंड के मतासी गांव स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया. इस दौरान शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने फादर ऑफ फार्मेसी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया. कॉलेज के निदेशक श्रवण कुमार ने कहा कि औषधि हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. फार्मेसी की पढ़ाई में हम अपने आसपास के वातावरण में पाये जाने वाले बहुत से ऐसे पेड़-पौधे की पहचान एवं उससे कौन सी दवा बनायी जा सकती है, इसकी जानकारी पाते हैं. फार्मेसी पढ़ने वाले एवं इससे जुड़ाव रखने वाले हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि लोगों को औषधीय गुणों एवं आसपास के औषधीय पौधों को सुरक्षित रखने के उपाय एवं दायित्व के बारे में बतायें. इन सारी बातों को समझने के बाद ही ऐसा निर्णय लिया गया कि बाबा राजाराम कॉलेज के औषधि की पढ़ाई उच्च कोटि के शिक्षकों के द्वारा बेहतर तरीके से करायी जाती है. मौके पर प्रभारी अमरजीत कुमार, दीपक कुमार, नेहा कुमारी आदि शिक्षकों ने बारी-बारी से फार्मासिस्ट दिवस पर अपने विचार रखें. कार्यक्रम का समापन कॉलेज प्रबंधक अमरीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें