बड़हिया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. जिसको लेकर नगर और प्रखंड क्षेत्र में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे किया जा रहा है. तो वहीं प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में बीडीओ प्रतीक कुमार ने प्रखंड के द्वारा सभी बीएलओ बैठक कर मतदाताओं के सर्वे कार्य की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी थी. जिसमें मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के जीवित, मृत अथवा अन्य स्थानों पर आवासित जानकारी दी गयी. बूथों के भौतिक सत्यापन को लेकर शनिवार को जैतपुर पंचायत स्थित बूथ संख्या 62 पर पहुंचे एमओ शौर्य सिन्हा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस कार्य के लिए 20 से 29 अगस्त का अवधि निर्धारित किया गया है. जिसमें मतदान केंद्र पर आम और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए उपलब्ध संसाधनों को संग्रहित किया जा रहा है. ज्ञात हो कि नगर के 28 समेत बड़हिया प्रखंड के कुल 103 बूथों के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ एवं चिन्हित पदाधिकारियों द्वारा इन दिनों डोर-टू-डोर सर्वे और सत्यापन का काम किया जा रहा है. मौके पर मंटू कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, पम्मी कुमारी, नीतू कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है