स्कॉर्पियो से चकमा खाकर पिकअप वाहन पलटा, 10 घायल
विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो से चकमा खाकर पिकअप वाहन गाड़ी का ड्राइवर और संतुलित हो गया. जिससे उसकी गाड़ी पलट गयी.
रामगढ़ चौक. थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय शेखपुरा पथ में नादियामा व सिसमा के बीच एक पुलिया के निकट अचानक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो से चकमा खाकर पिकअप वाहन गाड़ी का ड्राइवर और संतुलित हो गया. जिससे उसकी गाड़ी पलट गयी. जिसपर सवार 10 व्यक्ति घायल हो गये. जिसकी सूचना स्थानीय थाना रामगढ़ चौक को दी गयी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए सभी घायल व्यक्ति को वहां से उठाकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक लाया गया. जहां डॉ. सुनील कुमार के द्वारा सभी लोगों की समुचित इलाज किया गया. घायल की पहचान शेखपुरा लाल पहाड़ी निवासी रंजीत कुमार वर्मा के 27 वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार, शिव प्रसाद वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रवि वर्मा, रंजीत कुमार के 20 वर्षीय पुत्र शिवम वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा के 32 वर्षीय पुत्र किशन वर्मा, तनिक वर्मा के 38 वर्षीय पुत्र पवन वर्मा, किशोर वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा की 45 वर्षीय पत्नी शर्मिला वर्मा, मुरारी प्रसाद की 28 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, रंजीत कुमार वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार एवं जयशंकर के 28 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई. इस संबंध में घायलों ने बताया कि वे लोग सभी एक ही परिवार से हैं. सब लोग पिकअप वाहन गाड़ी से पूजा करने श्रृंगी ऋषि धाम जा रहे थे कि अचानक नदियामा-सिसमा के बीच पुल के निकट सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो के द्वारा चकमा दिया गया. जिससे ड्राइवर विचलित हो गया और सड़क पर ही पिकअप वाहन पलट गया. जिससे वे लोग घायल हो गये. स्थानीय प्रशासन की मदद से हम लोगों को यहां लाया गया. वहीं डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इसमें दो व्यक्ति सत्यम कुमार एवं शिवम कुमार को चोट गंभीर आयी है. जिसको समुचित इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है