जाम की समस्या से कराह रहा पीरीबाजार

स्थानीय बाजार में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. खासकर सुबह और शाम के समय जाम लगा रहना बाजार की पहचान बन गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:23 PM

पीरीबाजार. स्थानीय बाजार में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. खासकर सुबह और शाम के समय जाम लगा रहना बाजार की पहचान बन गयी है. घंटों जाम लगे होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. घंटों लोग जाम में फंसे रहते हैं. क्षेत्रीय लोगों के सामने बड़ा सवाल है कि जाम के सिलसिले से लोगों को कब निजात मिलेगी. दूसरी ओर सुबह और शाम के समय बाजार में बड़े वाहन के प्रवेश के बाद लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. साथ ही खासकर शाम के समय पीरीबाजार क्षेत्र के लगभग पांच पंचायत के लोग बाजार करने आते हैं. जिससे बढ़ती भीड़ से पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में फुटपाथ पर आधारित दुकानदारी समस्या का मूल कारण है. दुकानदार नाले को भी पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर चुके हैं. वहीं जिम्मेदार लोग मौन बैठे हैं. रही सही कसर वाहन चालक पूरी कर देते हैं. वहीं ऑटो व टोटो चालक के द्वारा मनमाने तरीके से बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सवारी उतारे व चढ़ाये जाने की वजह से समस्या और विकट हो जाती है. जिससे हमेशा जाम लगे रहने का डर लगता है. साथ ही नाले का भी पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे दिन प्रतिदिन सड़कें सिकुड़ती जा रही है. हालांकि पूर्व में घोसैठ अस्पताल रोड की ओर से निजी वैकल्पिक रास्ता बनाया गया था, जिसके बंद हो जाने के कारण लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी. हालांकि लोगों का कहना है कि पीरीबाजार को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाय या फिर कोई वैकल्पिक रास्ता दिया जाय. जिससे पीरीबाजार को जाम से मुक्ति मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version