कजरा. धरहरा-कजरा मुख्य मार्ग के पीरीबाजार के सड़कों के अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन चुकी है, यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनायी है. अतिक्रमण करने वालों ने राहगीरों के चलने वाली फुटपाथ पर भी पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया है, जिससे सड़क धीरे-धीरे सिकुरती जा रही है. मुख्य मार्ग में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है, उनको बिल्कुल ही प्रशासन का डर नहीं है. सड़क किनारे जगह पर दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया है, जिससे सड़क सकरी हो चुकी है. आये दिन सड़कों पर जाम लगने की स्थिति आमबात सी बन गयी है. बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखते हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, साथ ही पीरीबाजार थाना में सेना के बड़े वाहन को थाना चौक से थाना प्रवेश करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सड़क अतिक्रमण से पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है, हालांकि पूर्व में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी, परंतु पीरीबाजार पूर्णरूप से अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया. आखिरकार लोगों में इस बात की चर्चा बनी हुई है, क्या पीरीबाजार अतिक्रमण मुक्त हो पायेगा, या फिर लोगों को हमेशा यही समस्या झेलना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है