19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai news : पीरीबाजार की बहू महिलाओं को कर रहीं आत्मनिर्भर

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में दिखी प्रेरणा

पीरीबाजार.

क्षेत्र की एक बहू आधी आबादी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गयी. अपने नेक प्रयास के बदौलत वह रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में दिखी. वह गोड्डा से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ी थीं. बता दें कि पीरी बस्ती निवासी एडवोकेट संजय मिश्रा की पुत्रवधू व राहुल कुमार मिश्रा की पत्नी प्रेरणा मिश्रा मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कोरोना काल के बाद गोड्डा के गांव का कायाकल्प करने को सोची. उन्होंने गांव में पारंपरिक तरीके से चक्की, ढेकी सहित अन्य संयंत्र के जरिये बदलाव की नयी कहानी लिखने की कोशिश की. उन्होंने चक्की, ढेकी के माध्यम से तैयार उत्पाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनी में कई फूड ब्रांड के साथ काम कर चुकी हैं. रिटेल-पे, सेल्स-पे जैसे प्रोडक्ट का प्लेसमेंट होता है. कैसे मार्केटिंग होता है, इसपर काम कर चुकी हैं. एमबीए की पढ़ाई के साथ-साथ मार्केटिंग की अच्छी जानकारी है. स्किल सेट किया हुआ था, पर कोशिश थी कि कुछ ऐसा करें जो इंपैक्टफुल रहे. चूंकि इनका संबंध गांव से रहा था. गांव का रूट था, गांव के लोगों की जीवनशैली को देखा था. जो ये खाते हैं, इनका जो ज्ञान है. ये खुद कैसे खाना तैयार करते हैं, जो कि बहुत ही देसी, शुद्ध एवं हस्त निर्मित है. इनकी कोशिश यही थी कि जो इनको आता है, जो ज्ञान इनके पास है, उसे बाजार में उतारा जाये और यही कर रही हैं. आज इनसे लगभग सौ महिलाएं जुड़ कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. इनकी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इनके साथ जुड़ कर आत्मनिर्भर बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें